T20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ बनेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 48 साल के द्रविड़ पिछले 6 सालों से भारत की ए और अंडर -19 टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी व शुभमन गिल जैसे कई खिलाड़ी टीम इंडिया को अब तक दे चुके हैं।राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “हां, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं। शुरू में, वह इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन यह समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ बैठक की और उन्हें मना लिया। यह कोई अंतरिम भूमिका नहीं होगी।”गौरतलब है कि यूएई में आयोजित होने वाली T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में BCCI जल्द से जल्द नए कोच का चुनाव करने में जुटी है।