कांग्रेस आज से प्रदेशभर में शुरू कर रही ‘प्रतिज्ञा यात्रा’, प्रियंका गांधी दिखाएंगी हरी झंडी

आज कांग्रेस राज्य भर में ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ (Pratigya Yatra) शुरू करने जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) बाराबंकी से यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगी. इसके साथ ही राज्य के पूर्वांचल और पश्चिम उत्तर प्रदेश में यात्रा निकाली जाएगी. आज ही वाराणसी और सहारनपुर से भी यात्रा शुरू की जाएगी. कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra), पूर्वांचल पश्चिम और अवध-बुंदेलखंड में आज से शुरू होगी. प्रतिज्ञा यात्रा को प्रियंका गांधी बाराबंकी के हरक सेहरी झंडी दिखाएंगी. कांग्रेस कार्यकर्ता आज इस यात्रा में सात प्रतिज्ञाए लेंगे.

ये हैं कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाएं

1- टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
2- छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी
3- किसानों का पूरा कर्जा माफ
4- 2500 में गेहूं धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
5- बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
6- दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार
7- 20 लाख को सरकारी रोजगार

ये होगा कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का रूट

पहला रूट (वाराणसी अवध)  वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में समाप्त होगा, जिसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, अमेठी जिले शामिल होगें, इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद राजेश, पूर्व विधायक नदीम जावेद जी करेगें.

प्रतिज्ञा यात्रा का दूसरा रूट (बाराबंकी बुन्देलखण्ड) – बाराबंकी से शुरू होकर झांसी में समाप्त होगा, जिसमें लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन जिले शामिल होगें. इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी करेगें.

प्रतिज्ञा यात्रा का तिसरा रूट( पश्चिम) – सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगा, जिसमें मुजफ्फरनगर, विजनैर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदांयु, अलीगढ़, हाथरस, आगरा जिले शामिल होगें. जिसका नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं लखनऊ से कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम् करेंगें.

प्रियंका की अखिलेश से हुई प्लाइट में मुलाकात

शुक्रवार को ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक मुलाकात चर्चा का विषय बन गई. असल में दोनों नेता फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान दोनों आमने सामने आ गए. दोनों एक दूसरे का अभिवादन किया. लेकिन मुलाकात के बाद सियासी अटकलें शुरू हो गई. क्योंकि राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एसपी मिलकर चुनाव लड़ चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427