“टीम में 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन मुस्लिम होने की वजह से मोहम्मद शमी को निशाना बनाया”: ओवैसी

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ आवैसी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बचाव किया है। बता दें कि, टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान द्वारा भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ट्रोल करने लगे। हैदराबाद में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। यह दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है। टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं। इसे कौन फैला रहा है? क्या भाजपा सरकार इसकी निंदा करेगी।’

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मोहम्मद शमी का बचाव किया है। सहगाव ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को सुनाते हुए अपने ट्वीट में लिखा “मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक चौंकाने वाला है, हम उनके साथ खड़े हैं। वो एक चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके अंदर ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा भारत बसता है। शमी हम आपके साथ हैं। अगले मैच में दिखाओ जलवा।” बता दें कि, शमी के अलावा विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया है।

बताते चलें कि, 24 अक्टूबर को दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप 2021 के अपने पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 151 रनों पर रोकने के बाद बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य का पीछा कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए। हालांकि, वे एक भी विकेट नहीं ले सके। शमी की गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेटर्स ने कुल 6 चौके और एक छक्का मारा। खराब बॉलिंग के कारण ही लोग सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं। पिछले कई घंटों से ट्विटर पर #Shami ट्रेंड कर रहा है। वहीं शाहीन अफरीदी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम वर्ल्डकप में पाकिस्तान से हारी है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427