दिल्ली में एक नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने किया ऐलान
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना को लेकर हुई डीडीएमए की समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि दिल्ली में 1 नवंबर से कुछ शर्तों के साथ प्राइवेट और सरकारी स्कूलों सभी क्लास के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।