Omicron की दहशत के बीच CM योगी ने जारी की गाइडलाइंस, हाई लेवल टीम को दिए निर्देश

लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट Omicron के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निर्देश जारी किए हैं. बता दें कोविड टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है. यहां 04 करोड़ 95 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर दिया गया है.

यूपी में 75 फीसदी से ज्यादा लोगों को लगा टीका

इसके अलावा 11 करोड़ 16 लाख लोग यूपी में टीके की पहली डोज ले चुके हैं. ये संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आबादी की लगभग 75.71 फीसदी से ज्यादा है. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 16 करोड़ 11 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में टॉप पर है.

कोविड टीकाकरण में लाएं तेजी- सीएम योगी

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है. घर-घर जाकर सर्वे किया जाए. अब तक पहली डोज ना पाने लेने वालों की अलग लिस्ट तैयार कराएं. जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो उनकी अलग सूची बनाई जाए. दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित और बुजुर्गों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराएं. सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए.

सावधानी और सतर्कता जरूरी- सीएम योगी

कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियांवयन से प्रदेश में महामारी पूरी तरह नियंत्रित है. बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 26 हजार 55 सैंपल की जांच में 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई. इस दौरान 9 संक्रमित कोरोना से रिकवर भी हुए. आज उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 89 है. कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है.

दुनिया के कई देशों में नए वैरिएंट के संक्रमित मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी की जरूरत है. दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए. बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है, बिना किसी की जांच किए उसे बाहर न आने दिया जाए. केंद्र सरकार की तरफ से गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किया जाए.

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं. लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाए.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427