उद्धव सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को सस्पेंड किया
मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को अनियमितताओं और लापरवाही के लिये निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की है। ऐसे में अब बिना डीजीपी ऑफिस से इजाजत लिए परमबीर सिंह मुंबई छोड़कर नहीं जा सकेंगे। साथ ही जब तक वह निलंबित हैं, तब तक वो किसी निजी कंपनी के लिए या किसी बिजनेस ट्रेड में काम नहीं कर सकेंगे। अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की ऑर्डर निकाली जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, परमबीर सिंह छुट्टी खत्म होने के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की और ना ही उन्होंने इस संदर्भ में महाराष्ट्र गृह मंत्रालय से सम्पर्क किया। गृह विभाग ने उनसे कई बार सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन सम्पर्क में नहीं आए।