CDS रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचने पर PM-रक्षा मंत्री पालम में दे सकते हैं श्रद्धांजलि
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हेलिकॉप्टर (Helicopter Crash) में सवार सभी लोगों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया है कि सभी 13 शवों को भारतीय वायुसेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान के जरिए सूलूर से दिल्ली लाया जा रहा है. भारतीय वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal V R Chaudhari) सुलूर से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर सहित चार शवों की पहचान कर ली गई है.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल (Ajit Doval) के आज शाम पालम टेक्निकल एरिया में CDS जरनल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने की उम्मीद है. लगभग आठ बजे शाम को विमान दिल्ली में लैंड करेगा. वहीं, बताया गया है कि सभी मीडियाकर्मियों को वायुसेना स्टेशन पालम के कुरियर गेट पर शाम 7 बजे तक पहुंचने को कहा गया है. गेट शाम 7.15 बजे तक बंद हो जाएंगे.
एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में होगी जांच
वहीं, हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपने संबोधन में इसकी जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा एक ट्राई सर्विस टीम से जांच का आदेश दिया गया है. इसकी अध्यक्षता एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) करेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बताया कि एकमात्र जीवित बचे हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
हेलिकॉप्टर पायलट हैं मानवेंद्र सिंह
दूसरी ओर, भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कल दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के एमआई-17 की त्रि-सेवा जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. मानवेंद्र सिंह भारतीय वायुसेना के ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और खुद एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं. गौरतलब है कि जनरल रावत बुधवार दोपहर डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करने के लिए वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहे थे, तभी वायुसेना का हेलिकॉप्टर पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.