उत्तर प्रदेश में नया युग लाएगी समाजवादी सरकार, युवाओं को देंगे रोजगार: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। इन सबके बीच अखिलेश यादव ने बेरोजगारी और रोजगार को लेकर योगी सरकार पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया है। एक संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि जो बेरोज़गारी और नौकरी का सवाल है, समय बदला है इसलिए सरकारों को भी काम करने का तरीका बदलना पड़ेगा। समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश में नया युग लाएगी… गांव के गरीब बच्चों की पढ़ाई का स्तर कैसे बेहतर किया जाए, इसपर हम काम करेंगे।अखिलेश ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश बदलाव चाहता है। उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हो, उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादियों की ओर देख रही है, समाजवादी पार्टी का लगातार प्रयास रहा है लोगों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बड़े-बड़े सपने सबको दिखाए और कहा कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो जाएगी।  2022 आने वाला है भारतीय जनता पार्टी यह बताएं किसानों की आय दोगुनी कब होगी? उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े 4 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है और 5 साल पूरे होने जा रहे हैं। अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र उठाकर नहीं देखा है।सपा प्रमुख ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के बहाने जहां उनको बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे, कम से कम सरकार अब चुनाव में जा रही है भाजपा बताए जो शिलान्यास किया गया, एमओयू साइन हुए थे वे 4 साल में कितने पूरे हो गए हैं? लखनऊ में इन्वेस्टमेंट मीट हुई थी और इन्वेस्टर मीट में यह कहा गया था कि करोड़ों रुपए का एमओयू हुआ है। आज सरकार बताए कि कितने जमीन पर एमओयू उतरे हैं?

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427