कांग्रेस ने पंजाब में प्रदेश चुनाव समिति का किया गठन, सिद्धू और CM चन्नी को अहम जिम्मेदारी
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया जिसकी अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया। इस समिति में सिद्धू के साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा और कई अन्य नेता एवं सांसद शामिल हैं। कांग्रेस ने पंजाब 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है।इससे पहले चन्नी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं। उन्होंने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, “महंगाई और कीमतों में वृद्धि की तरफ देश का ध्यान खींचने के लिए जयपुर में हुई विशाल, सफल ‘महंगाई हटाओ रैली’ के समापन के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रीढ़, सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के साथ।” कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जयपुर में रैली का आयोजन किया था।