संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग फरवरी में होगी शुरू
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की पीरियड ड्रामा फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्सुक रहते हैं. इस बार उनकी दो फिल्में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘हीरामंडी’ की लोकेशन एक ही है. ऐसा नहीं है कि दोनों फिल्मों की शूटिंग एक ही सेट पर हो रही है. ‘हीरा मंडी’ के लिए नया सेट बनाया जा रहा है, लेकिन जगह वहीं है जहां पर ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ का सेट बनाया गया था.
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड प्रोजक्ट का सेट लाहौर में है और फिर से वहीं बनाया जा रहा है जहां उन्होंने आलिया भट्ट के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग की थी.
फरवरी में शुरू होगी हीरा मंडी की शूटिंग
यूनिट के सूत्र ने ईटाइम्स को बताया है कि हीरा मंडी के सेटिंग वर्क पर काम चल रहा है. हम आजादी के पहले का लाहौर बना रहे हैं. सूत्र ने आगे कहा कि 700 सेटिंग वर्कर सेट को बनाने में लगे हुए है. जिसमें ब्रोथल और लाहौर शहर का निर्माण शामिल है. सूत्र ने आगे खुलासा किया कि सेट जनवरी तक सेट तैयार हो जाना चाहिए और फरवरी में शूटिंग शुरू होगी.
हीरा मंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार शामिल होंगे. इस वेब सीरीज में कुछ और सीनियर एक्ट्रेसेस भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगी. संजय लीला भंसाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसकी कहानी को उनके दोस्त मोइन बेग ने लिखा है. भंसाली ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि इस पीरियड ड्रामा की 14 पेजी की कहानी है जिसे उनके दोस्त ने 16 साल पहले दी थी.
बेग ने कहा था कि केवल संजय लीला भंसाली ही हीरा मंडी बना सकते हैं और इसलिए मैं उनके पास गया और कहीं नहीं गया. इस कहानी के विजुअल, संगीत को भव्यता के साथ- साथ कलात्मक रूप से सुंदर बना सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा निभाने वाली थीं मुख्य किरदार
रिपोर्ट के अनुसार, संजय लीला भंसाली पहले हीरा मंडी को फीचर फिल्म बनना चाहते थे और कथित तौर पर प्रियंका चोपड़ा को मुख्य भूमिका में लेना चाहते थे, लेकिन डेट नहीं होने की वजह से अभिनेत्री ने फिल्म को मना कर दिया था. इसके अलावा माधुरी दीक्षित, रेखा, तब्बू और शबाना आजमी जैसे कलाकारों के नाम पर चर्चा की जा रही थी.
इस वेब फॉर्मेट में हीरा मंडी में स्वंतत्रता से पहले के भारत को दिखाया जाएगा. हीरा मंडी की तवायफों की कहानियां की वास्तविकता को दिखाया जाएगा. सीरीज में कोंठे पर होने वाले प्यार, विश्वासघात और राजनीति के प्रभाव को स्क्रीन पर दर्शाया जाएगा.