मिल गया अरुणाचल से किडनैप हुआ 17 साल का ‘मीराम तारौन’, चीनी सेना PLA ने भारतीय सेना को दी जानकारी
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से किडनैप किए गए 17 साल के मीराम तारौन (Miram Taron) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. चीन की सेना पीएलए पर लड़के का अपहरण करने का आरोप लगा था. अब पीएलए ने ही भारतीय सेना को बताया है कि उन्हें अरुणाचल से लापता हुआ लड़का मिल गया है. तेजपुर में पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे (Harshvardhan Pandey) ने बताया है, ‘चीनी सेना ने हमें सूचित किया है कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश का एक लापता लड़का मिल गया है और अब आगे की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.’
तारौन की कई दिनों से तलाश की जा रही है. महज दो दिन पहले ही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पीलए पर लग रहे किडनैपिंग के आरोपों पर कहा था कि उन्हें ‘इस मामले में कोई जानकारी नहीं है’. तारौन के अगवा होने की जानकारी अरुणाचल से बीजेपी सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) ने बुधवार को दी थी. उन्होंने कहा था कि पीएलए ने एक किशोर को भारतीय क्षेत्र के भीतर के सिआंग जिले से अगवा कर लिया है. जिसकी पहचान मीराम तारौन के तौर पर हुई है.