पीएम गति शक्ति प्लान पर जोर, 25 हजार किमी हाइवे और 1000 कारगो टर्मिनल बनाएगी सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट (Budget 2022) पेश कर रही हैं. यह उनका चौथा बजट है. बजट की शुरुआत में ही उन्होंने पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पीएम गति शक्ति प्लान (PM Gati Shakti Plan) से पूरे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है. इस प्रोजेक्ट की मदद से पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज विकास हो रहा है. इस प्रोजेक्ट पर सरकार 23000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट 107 लाख करोड़ का है जिससे पूरे देश में अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. देश के हर क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट के जरिये विकास किया जाना है. पीएम गति शक्ति प्लान के अंतर्गत देश में 25 हजार किमी का हाइवे बनाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (One Station One Product) को भी बढ़ाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गति शक्ति प्लान से देश हर क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर बन रहे हैं.
गति शक्ति योजना मंत्रालयों के सभी मौजूदा और योजनाबद्ध पहलों को कवर करने वाला मास्टर प्लान है. इसमें इकॉनोमिक जोन और कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. सरकार पहले बता चुकी है कि इस योजना से इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में क्षेत्रीय और सेक्टोरल असंतुलन को दूर करने में मदद मिलेगी. इसके साथ मुख्य सेक्टर्स की तेज ग्रोथ के साथ रोजगार पैदा होगा.गति शक्ति योजना में सरकार के सभी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का इंटीग्रेशन किया जाएगा. सरकार के मुताबिक, इस योजना से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गति शक्ति प्लान के तहत देश में 1000 कारगो टर्मिनल बनाए जाएंगे.