पूरे हिंदुस्तान में आज देश का युवा रोजगार ढूंढ रहा है-राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर जवाब के दौरान विपक्ष की अगुवाई की। राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राष्‍ट्रपति का अभिभाषण सच से दूर है। उन्होंने कहा, ‘आज दो हिंदुस्‍तान बन गए हैं। गरीबों का हिंदुस्‍तान और अमीरों का हिंदुस्‍तान। अभिभाषण में बेरोजगारी और युवाओं का कोई जिक्र नहीं था।’ उन्होेंने कहा, ‘पूरे हिंदुस्तान में आज देश का युवा रोजगार ढूंढ रहा है। हर स्टेट में यूपी, बिहार, हर राज्य में युवा यही मांग रहा है कि रोजगार मुझे दो। आपकी सरकार नहीं दे पा रही है।’

राहुल ने कहा, ‘पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है। आप रोजगार देने की बात करते हैं और 2021 में 3 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्‍तान के 84 फीसदी लोगों की आमदनी घटी है। वे तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं। 27 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से निकाला था। 23 करोड़ लोगों को आपने गरीबी में वापस डाल दिया। 2 हिंदुस्‍तान बन रहे हैं, एक अमीरों का हिदुस्‍तान और दूसरा गरीबों का हिंदुस्‍तान। इन 2 हिन्दुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है। गरीब हिंदुस्‍तान के पास आज रोजगार नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था।’

‘मेक इन इंडिया’ बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत में मेड इन इंडिया नहीं हो सकता है। आपने मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की बात की लेकिन जो रोजगार युवाओं को मिलना चाहिए वो नहीं मिला, जो था वो भी गायब हो गया। ये सच्चाई है और आप भी इसे जानते हैं। आपने भी अपने भाषणों में ये बात नहीं की कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया, किस प्रकार किया गया। आप बोल भी नहीं पाएंगे क्योंकि आपने कहा तो देश का युवा कहेगा कि मजाक कर रहे हैं।’

इससे पहले विपक्षी दलों को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देने के लिए 12 घंटे का समय दिया गया था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में विपक्ष की ओर से अगुवाई की और वह पार्टी के पहले वक्ता रहे। कांग्रेस को विपक्षी दलों के कुल 12 घंटे में से एक घंटा आवंटित किया गया था।

बता दें, बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलना है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना को देखते हुए दोनों सदनों के चैम्बर और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए होगा। पहले चरण के बाद 12 फरवरी से 13 मार्च तक एक माह के अवकाश रहेगा। वहीं, 14 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट के इस सत्र में मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी तो वहीं संबंधित विभागों के मंत्री उत्तर देने का काम करेंगे। माना जा रहा है बजट पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के जवाब के साथ सभी विभागों की अनुदान मांगों और वित्त विधेयक को पारित किया जाएगा।

7 फरवीर को पीएम मोदी देंगे जवाब

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे, जिस पर सबकी निगाहें होंगी। उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर तीखी बहस देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427