PM मोदी ने किया 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन, बोले- आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में होगा नया अध्याय

देश में खेती-किसानी को अत्याधुनिक बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए 100 किसान ड्रोन (Kisan Drone Yatra) का उद्घाटन किया. किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक खास अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने कल शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से भारत के कई शहरों और कस्बों में खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव (Spray Pesticides in Farms) करने के लिए 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन करते हुए उम्मीद जताई कि आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय बनेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि पहले ड्रोन के नाम से लगता था कि यह सेना से जुड़ी कोई व्यवस्था है या दुश्मनों से मुकाबला करने के उपयोग में काम आने वाली चीजें हैं लेकिन अब यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, ‘मुझे विश्वास है कि न केवल यह शुरुआत ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इसमें संभावनाओं का अनंत आसमान भी खुलेगा.’पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मुझे बताया गया है कि गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले 2 सालों में 1 लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है. इससे युवाओं के लिए नए रोजगार और नए अवसर पैदा होंगे.’ अभी हाल ही में, बीटिंग रिट्रीट समारोह के माध्यम से 100 ड्रोन दिखाए गए थे.प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में “स्वामीत्व योजना” के तहत ड्रोन तकनीक के माध्यम से भूमि का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है, देश के कई हिस्सों को ड्रोन के जरिए दवाएं और टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं और अब इसका उपयोग फसलों पर कीटनाशकों और कई अन्य चीजों के छिड़काव के लिए भी किया जा रहा है.’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427