व्लादिमीर पुतिन की विरोधियों पर बड़ी कार्रवाई, रूस ने 35 देशों के लिए अपना एयर स्पेस किया बंद

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले को देखते हुए दुनियाभर के कई देशों ने प्रतिबंधों का दौर शुरू कर दिया है. इन प्रतिबंधों से चिंतित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने विरोधियों को जवाब के देने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के तहत रूस ने 35 देशों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. जानकारी के मुताबिक रूस ने ब्रिटेन (Britain) और जर्मनी (Germany) समेत 35 देशों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. देश के विमानन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है.

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक हाईलेवल मीटिंग की है जिसमें रूस के रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के चीफ मौजूद थे. ये मीटिंग पुतिन के ऑफिस क्रेमलिन में हुई.

ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में फ्रांस ने रूस के सभी खाते फ्रीज कर दिए हैं. वहीं अमेरिकी वित्त विभाग ने भी रूस के केंद्रीय बैंक और सरकारी निवेश कोष पर नये प्रतिबंध लगा दिए हैं. जानकारी के मुताबिक जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जापान, यूरोपीय संघ और अन्य देश अमेरिका के साथ मिलकर प्रतिबंधों के जरिये रूस के केंद्रीय बैंक को निशाना बना रहे हैं. ये कदम यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में उठाया गया है.

वहीं पुतिन के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश ने यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ा दिया है. अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों ने कहा कि वे यूक्रेन को अधिक स्टिंगर मिसाइल और लड़ाकू विमानों समेत हथियारों की आपूर्ति बढ़ा रही हैं.

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने सोमवार को बेलारूस की सीमा पर एक रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की योजना की घोषणा की. वहीं यूक्रेन पर रूस के हमले को पांच दिन हो गए हैं. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव की सड़कों पर युद्ध चल रहा है जबकि सैनिक राजधानी कीव के नज़दीक पहुंच रहे हैं.

रूस ने परमाणु बलों को अलर्ट किया

शीत युद्ध के बाद लंबे समय से दबे डर को सामने लाते हुए पुतिन ने रूस के परमाणु हथियारों को इस्तेमाल के लिए तैयार रखने का रविवार को आदेश दिया. उन्होंने कहा कि नाटो ने रूस के प्रति ‘आक्रामक बयान’ दिए थे और रूस पर लगाए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का हवाला दिया.

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सीएनएन को बताया कि पुतिन का रूस के परमाणु बलों को अलर्ट रहने की बात कहना खतरनाक है.

यूक्रेन में लड़ाई का विस्तार हो रहा है

रूसी सैनिक लगभग 30 लाख की आबादी वाले शहर कीव के करीब आ गए हैं और खारकीव में सड़कों पर लड़ाई छिड़ गई. दक्षिण में सामरिक बंदरगाह हमलावरों के दबाव में आ रही हैं. यूक्रेनी बलों ने कड़ा प्रतिरोध किया जिससे हमला धीमा होता प्रकट हो रहा है. मगर अमेरिका के एक अधिकारी ने चेताया है कि शक्तिशाली रूसी बल इससे सबक सीखेंगे और अपनी रणनीति बनाएंगे जिससे हमला जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427