खारकीव में रक्षा विभाग के मुख्यालय पर मिसाइल अटैक, गोलीबारी में 8 की मौत
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) के बीच जारी जंग का आज आठवां दिन है. रूस की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. यूक्रेन भी इसका जवाब दे रहा है. इस बीच भारत ने मानवीय सहायता के तौर पर यूक्रेन को पोलैंड के रास्ते दवाओं और अन्य राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है.यूक्रेन पर रूस के हमले का गुरुवार को आठवां दिन है. व्लादिमीर पुतिन की सेना ने राजधानी कीव को चारों ओर से घेर लिया है. लगातार बमबारी हो रही है. रूसी सेना ने कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन उड़ा दिया है. हमला उस वक्त किया गया है, जब स्टेशन से लोग रेस्क्यू किए जा रहे थे. वहीं, रूसी आर्मी ने खेर्सोन पर भी कब्जा जमा लिया है.