मेघालय, नगालैंड में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 27 को वोटिंग
पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज यानी रविवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार रुक जाएगा. प्रचार का अंतिम दिन होने की वजह से कांग्रेस और बीजेपी ने वोटरों को लुभाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है.
चुनाव आयोग ने इन दोनों राज्यों में वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेघालय की 60 सीटों के लिए 3083 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं नगालैंड में चुनाव के लिए 2156 पोलिंग बूथ बनाए हैं.
मेघालय में पुरुष से ज्यादा महिला वोटर
मेघालय के 18,42,163 वोटर 27 फरवरी को 370 कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे. कुल कैंडिडेट में 338 पुरुष और 32 महिला हैं. राज्य में महिला कैंडिडेट भले ही कम हों लेकिन पुरुष वोटरों (91,2849) की तुलना में महिला वोटरों (92,9314) की तादाद ज्यादा है. राज्य के कुल वोटरों में सिर्फ एक एनआरआई है और 2621 सर्विस वोटर हैं.
क्षेत्रफल के लिहाज से मेघालय की सबसे छोटी असेंबली सीट पश्चिमी शिलांग है, जबकि सबसे बड़ी मॉसिनरुत है. वहीं आबादी के हिसाब से सबसे छोटा असेंबली क्षेत्र दालु (18606 वोटर) और सबसे बड़ा मॉलई (42662 वोटर) है.
नगालैंड में 59 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
नगालैंड की 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग है. राज्य की उत्तरी अंगामी सीट पर एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. यहां की एक सीट सामान्य है और 59 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं.
राज्य में कुल वोटरों की संख्या 11,91,513 है. यहां चुनाव मैदान में खड़े 59 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें 38.92 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ जेडीयू के रामोंगो लोथा सबसे अमीर उम्मीवार हैं. जबकि नगा पिपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग की कुल संपत्ति 3.52 करोड़ रुपए है.
मेघालय और नगालैंड की 60-60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी. इसी दिन त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना होगी.
चुनावी राज्यों मेघालय और नगालैंड की असेंबली का कार्यकाल 6 मार्च को पूरा हो रहा है.