अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल और EVM पर उठाए सवाल, कहा- ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव, मशीनों में की जा रही गड़बड़ी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के सातवें और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को पूरा हो गया. अब हर किसी को 10 मार्च के दिन रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल आ चुके हैं. लेकिन अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा, “एग्जिट पोल यह धारणा बनाना चाहते हैं कि बीजेपी जीत रही है. यह लोकतंत्र का अखिरी चुनाव है. उम्मीदवारों को बताए बिना ईवीएम ले जाया जा रहा है. जगह-जगह ईवीएम पकड़े जा रहे हैं, हमने वोट दिया है तो अब वोट को बचाना भी है. ये लोकतंत्र की अखिरी लड़ाई है. अगर अब बदलाव नहीं आया तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी.”

अखिलेश यादव ने कहा, क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है. बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप EVM को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं. आखिर सुरक्षाबलों के साथ EVM मशीनें क्यों नहीं जा रही थी. यह वोटों की चोरी नहीं तो और क्या है. EVM मशीनें पकड़ी गई हैं. अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम EVM को इस वजह से ले जा रहे थे. बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427