रूस ने की खारकीव में बमबारी तेज, मिसाइल हमलों में अब तक लगभग 600 आम नागरिकों की मौत
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 19वां दिन है और यूक्रेन में स्थिति नाजुक बनी हुई है क्योंकि वहां पर अभी भी बमबारी जारी है। रूसी सेना से घिरे यूक्रेनी शहरों में मानवीय स्थिति और अधिक विकट हो गई है, यूक्रेन और रूस के बीच महायुद्ध लगातार जारी हैं। रूस दिन पर दिन यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक होता जा रहा है। युद्ध के 19वें दिन रूस ने यूक्रेन के शहर खारकीव में भयंकर तबाही मचाई हैं। रूस लगातार खारकीव पर बमबारी कर रहा है। कीव में भी लगातार एयर स्ट्राइक हमले को लेकर सायरन बजाए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित जहगों पर जाने की चेतावनी दी जा रही हैं। ताजा अपडेट के अनुसार लगातार हो रहे रूसी हमलों में कीव में एक अमेरिकी पत्रकार की मौत हो गयी है।।