सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में शर्मनाक हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ दिल्ली में बड़ी बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए. बैठक में प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रेजेंटेशन दिया.बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया, ‘’2024 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने एक प्रेजेंटेशन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कुछ बड़े नेताओं के सामने पेश की. उनके इस प्रेजेंटेशन पर समीक्षा के लिए टीम बनाई जाएगी, जो कुछ समय बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद आखिरी निर्णय लिया जाएगा.’’
बैठक में प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी को साल 2024 के लिए 370 से 400 लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखना चाहिए और जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां स्थानीय दलों से गठबंधन करना चाहिए.
बैठक में कौन-कौन नेता पहुंचे?
- मल्लिकार्जुन खड़गे
- ए के एंटनी
- अम्बिका सोनी
- जय राम रमेश
- मुकुल वासनिक
- दिग्विजय सिंह
- अजय माकन