Jammu Kashmir: पीएम मोदी के दौरे से पहले आतंकी हमले के बाद अलर्ट पर सुरक्षाबल, CISF की 13 कंपनियां तैनात
जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी के दौरे से पहले हुए आतंकी हमले के बाद सीआईएसएफ के डीआईजी डॉ. अनिल पांडे ने कहा कि हमारी 13 कंपनियां जम्मू-कश्मीर में कानून और व्यवस्था को सही करने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. सीआईएसएफ को आउटर कॉर्डन एरिया में तैनात किया गया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. डॉ. अनिल पांडे के मुताबिक आज आतंकवादी हमला उस वक्त हुआ, जब सीआईएसएफ के जवान छड्ढा कैंप के पास बस में सवार हो रहे थे.
उन्होंने कहा कि सुंजवां इलाके में चलाया गया तलाशी अभियान एक खुफिया इनपुट पर आधारित था. सूचना थी कि जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकवादी इलाके में सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं. सीआईएसएफकर्मियों पर हमले के बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी ढेर किए गए हैं.
दरअसल जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. CISF अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान CISF के एक ASI शहीद हो गए. इसके साथ ही चार जवान घायल भी हुए. मिली जानकारी के अनुसार ये जवान सुजवां में हुए हमले में मदद के लिए जा रहे थे.
दरअसल सुरक्षाबलो को लगातार यह सूचना मिल रही थी की पीएम के दौरे से पहले आतंकी जम्मू शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते है. इस सूचना के बाद गुरूवार शाम से ही जम्मू पुलिस ने सेना और अर्धसेनिक बलों के साथ मिलकर शहर के कई इलाको में सर्च ऑपरेशन चलाए. यह सर्च ऑपरेशन शुक्रवार तड़के तक जारी रहा और इसी ऑपरेशन के दौरान जम्मू के Bhatindi इलाके में CISF के जवानों को ले जा रही एक बस पर आंतकियो ने फायरिंग शुरू कर दी.