जहांगीरपुरी हिंसा : पुलिस ने तलवार बांटने वाले यूनुस और शेख सलीम को किया गिरफ्तार
दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की तरफ से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर हिंसा के दौरान तलवार बांटने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूनुस और सलीम नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर तलवार बांटने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम यूनुस और शेख सलीम बताए जा रहे हैं। आपको याद होगा जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान तस्वीरों में देखा गया था कि कैसे लोग तलवार हाथ में लेकर जुलूस पर हमला करने के लिए आगे बढ़ गए थे और उसके बाद हिंसा की तस्वीर देखने को मिली जिसमें कई लोग घायल भी हुए। ये कहा जा रहा है कि जो दो लोग थे जिन्हें अभी गिरफ्तार किया गया है, इन्होंने ने ही तलवारें बांटी थी। ये दोनों जहांगीरपुरी के ही रहने वाले हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में अब तक पकड़े जा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 32 पर पहुंच गई है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। जांच और सीसीटीवी कैमरा से प्राप्त फुटेज के विश्लेषण के दौरान पाया गया कि यूनुस भीड़ को तलवारें बांटता नजर आया था, जबकि सलीम उससे तलवारें लेता दिखाई दिया था। उन्होंने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमारी टीम ने दोनों आरोपियों की पहचान की। दोनों आरोपी हिंसा के तुरंत बाद फरार हो गए थे, लेकिन उन्हें रविवार रात जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया।