दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर त्योहार, पीएम मोदी ने दी बधाई
दुनियाभर में आज ईद-उल-फितर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। रमजान के महीने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है। आज बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे और नमाज पढ़ी। करीब दो साल बाद यह मौका आया जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ जामा मस्जिद पर इक्कठा हुए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इस अवसर पर नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘आखिरकार COVID से कुछ राहत मिलना खुशी की बात है। जगह की कमी के कारण लोग सड़क पर पहुंच गए… नफरत की दीवारें हमेशा के लिए टूट जाएं।’