लाउडस्पीकर विवाद: राज ठाकरे ने ट्वीट किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो, शिवसेना पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपनी मांग को लेकर अडिग है। इन सबके बीच उन्होंने बाला साहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्वीटर पर साझा किया है। इस वीडियो में बाला साहब भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं। राज ठाकरे का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब लाउडस्पीकर विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे और उनके बीच लगातार लड़ाई चल रही है। राज ठाकरे का दावा है कि बाला साहब ठाकरे ने लाउडस्पीकर हटाने की बात करते हुए कहा था कि जब हमारी सरकार आई तो हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे।आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति भी को हो रही है। राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो उनके कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। कई जिलों से ऐसी खबरें भी आई है। इन सबके बीच राज ठाकरे ने एक खुला पत्र भी जारी कर दिया है। ठाकरे ने एक खुले पत्र में लोगों से कहा कि अगर वे ‘अजान’ की आवाज से परेशान हों तो 100 नंबर डायल करके पुलिस में शिकायत करें। मनसे नेता ने कहा, ‘‘रोज शिकायत होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल, यानी 4 मई को जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है, वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है यह उन्हें भी समझने दें।’’
महाराष्ट्र ‘अल्टीमेटम’ पर नहीं चलता है: राउत
राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दी गई तीन मई की समय सीमा को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र ‘अल्टीमेटम’ पर नहीं चलता है और राज्य में कानून का शासन है। राज ठाकरे को रविवार को औरंगाबाद में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए संभावित पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा, जहां उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपनी मांग दोहराई थी। शिवसेना सांसद एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि अगर कोई भड़काऊ भाषण देता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसी ‘अल्टीमेटम’ पर नहीं चलती। राज्य में कानून का शासन है। ऐसी अटकले हैं कि दंगा भड़काने के लिए असामाजिक तत्वों को राज्य में लाया जाएगा।’’