भारत के मोहम्मद अनस ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर कायम किया नया रिकॉर्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले भारतीय एथलीट मोहम्मद अनस ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अनस ने शनिवार को सीना नोवेहो मेस्तानाद मेतुजी में 400 मीटर इवेंट में नया राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया है. अनस ने 45.24 सेकेंड का समय निकाला. इस साल गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 45.31 सेकेंड का समय निकालकर चौथे नंबर पर रहे थे.
अनस ने इससे पहले जून-2016 में पोलिश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था. इस प्रदर्शन के बाद वह 400 मीटर में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के तीसरे एथलीट बन गए थे. उमिल्खा सिंह और के.एम. बिनू के बाद ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले वह तीसरे एथलीट बन गए थे.भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अनस को ट्विटर पर बधाई दी है. एएफआई ने लिखा, “मोहम्मद अनस को 400 मीटर में चेक गणराज्य में भारत का ही रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई. उन्होंने 45.24 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाकर अपने ही पुराने 45.31 के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कोच गेलिना बुखारिना को भी सफलता के लिए बधाई.’ अनस को सोशल मीडिया पर एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने भी बधाई दी.