वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाया
वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी में कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाया। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। आज वाराणसी की जिला अदालत में एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि 15 सौ से ज्यादा तस्वीर और कई घंटे के वीडियो का पूरा डॉक्यूमेंटेशन अभी नहीं हो पाया है। कोर्ट कमिश्नर को सभी वीडियो और तस्वीर के पूरे डिटेल के साथ रिपोर्ट जमा करनी है। रिपोर्ट जमा करने के बाद प्रतिवादी पक्ष से आपत्ति मांगी जाएगी। इसके बाद अदालत में आपत्तियों पर बहस की जाएगी। दूसरी ओर, इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर आपत्ति जताते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है।