यूक्रेन के नागरिक की हत्या के आरोप में रूस का पहला सैनिक दोषी करार, आरोपी को आजीवन कारावास
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से लगातार जंग जारी है। रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं। इस बीच, यूक्रेन की एक अदालत ने आज सोमवार को पहले युद्ध अपराध मुकदमे में एक निहत्थे नागरिक की हत्या के लिए एक रूसी सैनिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यूक्रेन की अदालत ने 21 साल के एक रूसी सैनिक को युद्ध अपराध का दोषी करार दिया है। रूसी सैनिक का नाम वादिम शिशिमारिन है। टैंक कमांडर वादिम शिशिमारिन पर 62 साल के एक यूक्रेनी बुजुर्ग की हत्या का आरोप है। आरोप है कि 28 फरवरी को कीव से करीब 300 किलोमीटर दूर चुपखिवका इलाके के एक गांव में वादिम शिशिमारिन ने सड़क पर जा रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी थी।