दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले अरविंद केजरीवाल, कहा- विकास के लिए मिलकर करेंगे काम
दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। उपराज्यपाल के तौर पर शपथ लेने के ठीक 1 दिन बाद अरविंद केजरीवाल और विनय कुमार सक्सेना के बीच यह मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ बैठक हुई। हम दोनों ने काफी मुद्दों पर चर्चा की और तय किया कि हम मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे।आपको बता दें कि कई मसलों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल के सरकार के बीच विवाद रहता है। हालांकि, उपराज्यपाल के साथ केजरीवाल की यह बैठक के अच्छे संकेत भी दे रहा है। इससे पहले विनय कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इससे पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शहर में हाल में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बारे में बात की और लोगों को प्रेम तथा शांति का संदेश देते हुए कविता पाठ किया। उन्होंने लोगों से हिंसा को भुलाने का भी अनुरोध किया।
दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में पद की शपथ लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सक्सेना ने लोगों से कहा कि वे अतीत में हुई हिंसा को भुला दें और अपना देशप्रेम पूरी दुनिया को दिखाएं। उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में मैंने देखा कि दिल्ली में कई दंगे हुए और अशांति फैली।’’ सक्सेना ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि ‘आपस में लड़े और खून भी बहाया है बहुत पर, जो कुछ भी हुआ है, अच्छा है उसे भुला दो।’’ उन्होंने कहा कि लोगों को अपने धर्म से ऊपर उठकर दुनिया को दिखाना चाहिए कि वे अपने देश से कितना प्रेम करते हैं। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि एकजुट होकर हम कुछ भी पा सकते हैं।