सिद्धू मूसेवाला के परिजनों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार, उठाई NIA जांच की मांग
चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने सिंगर की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच एनआई से करवाने की मांग की है. ऐसे में मूसेवाला के अंतिम संस्कार में देर हो सकती है. परिजानों का कहना है कि इस हत्याकांड के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ हुए हैं, इसलिए मामले में एनआईए जांच होनी चाहिए.
उनका कहना है कि, पंजाब पुलिस की एसआईटी की जांच पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन एनआई और अन्य एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. इस पंजाबी सिंगर की फैमिली ने डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापिस लिए जाने की खबर लीक क्यों हुई? एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मूसेवाला की पिछले दो दिन से विदेश से लगातार रेकी कराई जा रही थी.
गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने ली इस हत्या की जिम्मेदारी
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. गोल्डी बराड़ तिहाड़ जेल में बंद गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है. परिजनों का कहना है कि बीते 9 दिनों से सिद्धू को लगातार सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. लेकिन मूसेवाला ने इस संबंध में न तो जिला पुलिस को कोई शिकायत दी और न ही अपने सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी थी.
पंजाबी सिंगर की मानसा जिले में दिनदहाड़े हत्या
गौरतलब है कि 28 साल के इस पंजाबी सिंगर की मानसा जिले में 29 मई को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला की थार जीप पर 30 राउंड से अधिक गोलियां बरसाई गईं. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह के मुताबिक जब उनके बेटे पर हमला हुआ तो वह दूसरी गाड़ी में कुछ ही दूर पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि एक कोरोला कार उनके बेटे की थार जीत का पीछा कर रही थी. जवाहर गांव के बाहरी रास्ते पर खड़ी एक सफेद बोलेरो में सवार 4 बंदूकधारियों ने सिद्धू मूसेवाला की थार जीप पर गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई.
सिद्धू पर था गन वॉयलेंस प्रमोट करने का आरोप
सिद्धू मूसेवाला पर हमेशा ही वॉयलेंस और गन्स को प्रमोट करने के आरोप लगते रहे हैं. अपने गानों से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट तक में सिद्धू मूसेवाला बंदूकों के साथ नजर आते थे. गन वॉयलेंस प्रमोट करने को लेकर सिद्धू मूसेवाला पर केस भी हुआ था. उनके आखिरी ट्विटर पोस्ट की बात करें तो उन्होंने बंदूक के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी गायकों से गन वॉयलेंस को प्रमोट नहीं करने की नसीहत दी थी.