हिमाचल में हादसा, ट्रिंबर ट्रैल में बीच रास्ते में अटकी केबल कार, 8 लोग फंसे
सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बड़ी खबर है. यहां पर ट्रिंबर ट्रेल रोपवे में केबर कार में आठ लोग फंस गए हैं. यहां पर हवा में यह केबल कार फंसी है और इन लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. फंसे हुए सभी लोग टूरिस्ट हैं, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.
वहीं, सोलन से कांग्रेस विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने बताया है कि डीसी से की बात गई है. शांडिल बोले कि जल्द सबको सुरक्षित निकाला जाएगा और सेना की मदद ली जाएगी. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के वजह से यह केबल कार बीच रास्ते में अटक गई है और इस वजह से परेशानी आई है.
केबल कार के अंदर फंसे लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो के जरिये लोग उन्हें रेस्क्यू करने की अपील कर रहे हैं, एक शख्स ने बताया कि वह डेढ़ घंटे से ट्रॉली के अंदर फंसे हैं और कोई मदद नहीं मिली है. हालांकि, हवा में अटके लोगों को निकालने के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं और राहत और बचाव का काम जारी है.
1992 की यादें हुई ताजा
इससे पहले भी एक बार साल 1992 में भी इसी रोपवे पर हादसा पेश आया था. करीब 10 जिंदगियां तीन दिन तक ट्रॉली में फंसी रही थी. इनमें से एक की मौत भी हो गई थी. उस समय आर्मी व एयरफोर्स के जवानों ने जान पर खेलकर लोगों को रेस्क्यू किया था. उस हादसे को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं.