दिल्ली-NCR में भारी बारिश से NH-24 पर कई KM लंबा जाम, विजिबिलिटी बेहद कम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सडक़ों पर पानी भर गया है। जलभराव के कारण लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण एनएच-24 पर कई किलोमीटर तक पानी भर गया जिसके कारण जाम की लंबी-लंबी कतारे लग गई है।
वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह सुबह भारी जाम लगने से सडक़ पर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश के बीच दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को सडक़ पर जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्कूली बच्चों को भी खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा।
ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। मलबे से 3 लोगों को निकाला गया। हालांकि अबतक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
– दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, विजिबिलिटी हुई बेहद कम
– कालिंदी कुंज पर एक गाड़ी के खराब हो जाने और बारिश से बचने के के लिए महामाया फ्लाईओवर के नीचे टूवीलर्स चालकों के रुकने की वजह से ट्रैफिक प्रभावित।
– गाजियाबाद में न्यू बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के पास लगा भीषण जाम।
– नोएडा: शाहबेरी रोड पर भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति, यातायात प्रभावित।
– दिल्ली के सरिता विहार पास के पास पानी जमने के कारण ट्रैफिक प्रभावित।
– गणेश नगर चौक, अली विलेज रेड लाइट, RTR टी पॉइंट और जाकिर हुसैन कॉलेज के पास लगा भीषण जाम।
– नोएडा: जलभराव के कारण सीएससी कट पर यातायात धीमी गति से चल रहा है।
– ट्रैफिक अलर्ट: नोएडा सेक्टर 71 में बारिश के बाद यातायात सामान्य हुआ।
– नोएडा में भारी बारिश के बाद पानी में डूबीं सड़कें।
– दिल्ली के राजपथ, मयूर विहार, पटपड़गंज और त्रिलोकपुरी में अन्य इलाकों के मुकाबले आज सुबह भारी बारिश हुई।
– गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित साउथ सिटी रेड लाइट पर लगा लंबा जाम।
– एसपीआर से बादशाहपुर की ओर जाने वाली रोड पर लगा जाम।
– दिल्ली के आनंद पर्वत गली नंबर 10 और मुंडका रेड लाइट के पास जाम लगा हुआ है, संभव हो तो इस रास्ते का इस्तेमाल न करें।
– आयरन ब्रिज, तिकोना पार्क, वेलकम कट और लाल किला के पास हनुमान मंदिर के पास ट्रैफिक प्रभावित।
– जलभराव के कारण 11 मूर्ति और जगतपुरी रेड लाइट के पास ट्रैफिक प्रभावित।