सीएम उद्धव ठाकरे थोड़ी देर में मातोश्री में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे
शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे की बगावत की पृष्ठभूमि में पद छोड़ने की पेशकश करने के कुछ ही घंटे बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात दक्षिण मुंबई स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया और बांद्रा स्थित अपने निजी आवास चले गए. ठाकरे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ को खाली करके ठाकरे परिवार के निजी आवास ‘मातोश्री’ चले गए हैं. गौरतलब है कि शिंदे द्वारा दो दिन पहले बगावत किए जाने और बागी विधायकों के तेवर में कोई नरमी नहीं आने के बीच ठाकरे ने यह कदम उठाया है.एकनाथ शिंदे ट्वीट कर कहा कि शिवसेना और उसके सैनिकों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ ‘अप्राकृतिक गठबंधन’ से बाहर निकलना जरूरी है. इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा था कि अगर विधायक चाहते हैं तो वह मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं.