त्रिपुरा के 3 विधानसभा सीटों पर खिला कमल, कांग्रेस को 1 सीट से करना पड़ा संतोष
नई दिल्ली. देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए. आज यानी कि 26 जून को सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू हुई थी. इसी कड़ी में त्रिपुरा के चार विधानसभा सीटों पर बीते 23 जून को हुए मतदान के परिणाम भी घोषित हो गए. 4 सीटों में से 3 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. जबकि टीएमसी इन चारों सीटों पर चौथे नबंर पर रही है. त्रिपुरा की टाउन बारडोवली सीट से भाजपा प्रत्याशी व सीएम मानिक साहा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 6104 वोटों से जीत दर्ज की है. माणिक साहा को 17181 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार आसीष कुमार साहा को 11077 वोट मिले हैं. वहीं टीएमसी के उम्मीदवार को 986 वोट मिले हैं.
वहीं सूरमा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. भाजपा की उम्मीदवार स्वप्ना दास (पॉल) को 16677 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 8415 वोट मिले हैं. जबकि टीएमसी के उम्मीदवार 1341 वोट मिले हैं. वहीं जुबराजनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ ने सीपीआई (मार्क्स) के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल कर लिया. मलिना देबनाथ को 18769 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 1440 वोट मिले हैं. जबकि सीपीआई (एम) तो 14197 वोट मिले हैं. वहीं टीएमसी को 1080 वोट मिले हैं.वही अगरतला में कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की. भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14268 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 17241 वोट मिले हैं. वहीं टीएमसी के उम्मीदवार पन्ना देब को 830 वोट मिले हैं. वहीं सीपीआई (एम) के उम्मीदवार को 6736 वोट मिले हैं. इन चारों विधानसभा के मतदान प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को 44.90 प्रतिशत मत मिले हैं. जबकि कांग्रेस को 20.10 फीसदी, सीपीआई (एम) को 19.75 फीसदी व टीएमसी को 2.85 फीसदी मत मिले हैं.