सदी का सबसे लंबा चन्द्रग्रहण आज, ये रखें सावधानियां
नई दिल्ली। 27 जुलाई 2018 दिन शुक्रवार की मध्यरात्रि में सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। ये चंद्र ग्रहण सबसे प्रभावशाली होगा। इस चन्द्रग्रहण को 21वीं सदी का सबसे लंबा चन्द्रग्रहण बताया जा रहा है। इस दिन ‘गुरु पूर्णिमा’ भी है। यह ग्रहण रात 11 बजकर 54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3 बजकर 49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण 1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा।
इस बार का चन्द्रग्रहण काफी खास है क्योंकि इस चन्द्रग्रहण में चांद आम दिनो की तरह सफेद नहीं दिखेगा बल्कि यह सुर्ख लाल दिखाई देगा। इसे ब्लड मून भी कहते हैं। इस साल दो चन्द्रग्रहण हैं। इस बार का चन्द्रग्रहण काफी खास है क्योंकि इस चन्द्रग्रहण में चांद आम दिनो की तरह सफेद नहीं दिखेगा बल्कि यह सुर्ख लाल दिखाई देगा। धरती पर चन्द्रग्रहण हर उस जगह से दिखेगा जहां चन्द्रग्रहण के समय रात होगी। अच्छी बात यह है कि इस बार का चन्द्रग्रहण भारत में भी कई स्थानों से दिखेगा।