गोवा कांग्रेस में घामासान, नेता प्रतिपक्ष से हटाए गए लोबो

महाराष्ट्र के बाद गोवा से भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है। गोवा कांग्रेस में फिलहाल घमासान मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि पार्टी के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इन सबके बीच खबर यह भी है कि 11 में से 5 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस ने अपने दो विधायक को माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भाजपा के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रखने का भी आरोप लगा दिया है। रविवार को एक होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक में हुई थी। पार्टी में टूट की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को हटा दिया गया। माइकल लोबो और दिगंबर कामत उन पांच विधायकों में शामिल है जिन से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। लोबो, कामत के अलावा केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस भी गोवा में अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को राज्य की ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखते हुए गोवा जाने के लिए कह दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद मुकुल वासनिक को गोवा में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए वहां जाने को कहा है। इस बीच, गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि भाजपा का ‘‘धन तंत्र’’ है। कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अलावा, पार्टी के तीन अन्य विधायकों से ‘‘संपर्क नहीं हो पा रहा है।’’ राव ने कहा कि गोवा के नेता प्रतिपक्ष के पद से माइकल लोबो को हटाया गया। नए नेता का चुनाव होगा। इस प्रकार के दलबदल के खिलाफ कानून द्वारा जो भी कार्रवाई होगी, पार्टी विरोधी कार्य किया जाएगा। देखते हैं कितने लोग रुकेंगे। हमारे 5 विधायक यहां हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ही कुछ नेताओं ने भाजपा के साथ यह साज़िश रची थी कि गोवा में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो गई है और दलबदल कर दिया गया है। इस साजिश का नेतृत्व हमारे ही दो नेताओं माइकल लोबो और दिगंबर कामत ने किया था।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427