दुख की घड़ी में योगी आदित्यनाथ ने थामा मुलायम सिंह का हाथ, अर्पणा और अखिलेश भी रहे मौजूद
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह यादव का हाथ थामा हुआ है। मुलायम सिंह यादव बैठे-बैठे मुख्यमंत्री की पीठ थपथपा रहे हैं और तस्वीर में पीछे अपर्णा यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिखाई दे रहे हैं। सपा और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोलती हैं लेकिन इस तस्वीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि राजनीतिक दुश्मनी अपनी तरफ और दुख में शामिल होना एक तरफ।
मुलायम का थामा हाथ
दरअसल, मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार सुबह गुरुग्राम में निधन हो गया। सपा सूत्रों ने बताया कि साधना गुप्ता (62) पिछले तीन महीनों से फेफड़ों के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित थीं जिन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे। जहां पर योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव का हाथ थामा और ढांढस बधाने का प्रयास किया।मुलायम सिंह यादव के पास योगी आदित्यनाथ काफी देर तक बैठे रहे और उनसे बातचीत की। तस्वीर अपने आप में काफी कुछ बया कर रही है और इस तस्वीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि पार्टियों के बीच राजनीतिक कड़वाहट हो सकती है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर जीवन अलग होता है। गौरतलब है कि साधना गुप्ता सपा संरक्षक की दूसरी पत्नी थीं। मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का साल 2003 में निधन हो गया था।