हरियाणा, झारखंड के बाद गुजरात में पुलिसकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी, हुई मौत
बोरसाड. गुजरात के बोरसाड में एक पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश में आया है. राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने एक पुलिसकर्मी किरण राज को तब कुचल दिया, जब वह उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिसकर्मी किरण राज की इलाज के दौरान मौत हो गई.
समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक आनंद के डीएसपी अजीत राय ने कहा कि ट्रक के चालक की पहचान कर ली गई है. मामले की जांच जारी है. इस तरह के मामले अभी हरियाणा और झारखंड में सामने आए थे. जब संदिग्ध वाहनों को रोकने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. झारखंड के रांची में पुलिस उपनिरीक्षक संध्या टोपनो को एक संदिग्ध वाहन ने कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफिया की गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी.