पिछले एक साल में SP-BSP से ज्यादा निवेश योजनाओं को धरातल पर लेकर आए हम: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्वागत करते हुए कहा कि आज से 5 माह पूर्व प्रधानमंत्री जी ने इसी प्रांगण में ‘इन्वेस्टर्स समिट’ का उदघाटन किया था। तब 4 लाख करोड़ 68 लाख के एमओयू साइन हुए थे। आज हम उसमे से 60 हजार करोड़ की निवेश योजनाओं को धरातल पर लाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों के समय बसपा शासनकाल के पूरेे 5 वर्ष में 60 हजार करोड़ और सपा शासन काल के 5 वर्ष में मात्र 50 हजार करोड़ का निवेश हो सका था। जबकि मौजूदा सरकार मात्र 1 वर्ष में 60 हजार करोड़ की योजनाओं को धरातल पर ले आयी है। साथ ही 50 हजार करोड़ अतिरिक्त निवेश की तैयारी भी जोरों पर है।मुख्यमंत्री ने वाराणसी में मल्टीमॉडल हब बनाये जाने की बात भी प्रधानमंत्री के सामने रखी, उन्होंने कहा कि अब प्रदेश से कोई सैमसंग, एलजी, जैसी कम्पनी बाहर जाने की नहीं सोच रही, जैसा की पिछली सरकार के समय सोच रही थीं। आज प्रदेश में सुरक्षा के साथ निवेश के लिए शानदार माहौल बना हुआ है।