सोनिया गांधी से तीसरे दिन ईडी की पूछताछ, विरोध में कांग्रेस के ‘बागियों’ ने संभाला मोर्चा
नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष से तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. सोनिया अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. सोनिया से पूछताछ के विरोध में बुधवार को कांग्रेस के कथित बागी गुट G 23 के नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इससे पहले, सोनिया से 2 दिन में करीब 8 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. ईडी सोनिया गांधी से सवाल जवाब के जरिए यह जानने की कोशिश कर रही है कि हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का किन हालात में और कैसे यंग इंडियन कंपनी ने अधिग्रहण किया. यंग इंडियन में सोनिया और राहुल गांधी की बड़ी हिस्सेदारी है.