कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज, बर्मिंघम में भारतीय एथलीटों का दिखा जलवा
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आगाज गुरुवार रात ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो गया. रंगारंग कार्यक्रम के बीच देश की स्टार शटलर और 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु के साथ पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल का नेतृत्व किया. आखिर में ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ ने खेलों की शुरुआत करने के लिए महारानी के संदेश को पढ़ा.
स्टार शटलर और 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु व पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे थे. साल 2010 में भारत ने इन खेलों की मेजबानी की थी. जब भारतीय दल का नंबर आया तो लोगों ने तालियां बजाकर करतल ध्वनि के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया.