भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से हराया, लवप्रीत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वां राष्ट्रमंडल खेलो का आयोजन किया जा रहा है। 28 जुलाई से शुरू होने के बाद इन खेलों का कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत भी इसके साथ-साथ कदम मिलाकर चल रहा है। उसके खाते में पांचवें दिन चार और पदक आए, जिसके बाद हमारे पदकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। इसमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने सबसे ज्यादा आठ मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं, जबकि दो पदक जूडो, एक-एक मेडल बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स में आए हैं। हालांकि सफर अभी बाकी है और भारत के कई बड़े इवेंट और खिलाड़ी अपनी शुरुआत करने के इंतजार में हैं। बता दें कि इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक होगा। इसमें दुनियाभर के करीब 72 देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से इसमें 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
पूल बी के मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को 8-0 के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ तीन मैच में भारत के खाते में दो जीत आ चुकी है। इससे पहले भारतीय टीम ने घाना को 11-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा था।