41 दिन बाद… शिंदे कैबिनेट का विस्तार, एक भी महिला शामिल नहीं
करीब सवा महीने के इंतजार के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में आज शिंदे कैबिनेट का विस्तार हो गया है. शिंदे कैबिनेट में पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे शिवसेना के बागी विधायकों को भी जगह मिली है. बीजेपी और शिंदे गुट से 9-9 मंत्री कैबिनेट में शामिल हुए हैं. राजभवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मौजूदगी में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी को शपथ दिलाई. बड़ी बात यह है कि शपथ लेने वाले मंत्रियों में एक भी महिला मंत्री शामिल नहीं है. लिस्ट में संजय राठौड़ का नाम भी शामिल है. संजय राठौड़ पर टिकटोक स्टार पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में आरोप लगे थे.
- कैबिनेट में शिंदे गुट और बीजेपी के नौ-नौ मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 20 हो जाएगी, जो अधिकतम 43 सदस्यों की संख्या से आधी से भी कम है.
- सूत्रों ने बताया कि शिंदे पर बागी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने का भारी जिम्मा होगा. शिंदे गुट से उदय सामंत, दादा भुसे, संदीपन भुमरे, राजेंद्र पाटिल याद्रवकर, शंभूराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसत, दीपक केसरकर और बच्चू कादु के नाम मंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं.
- महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने दावा किया कि शिंदे ने उनके खेमे में आने वाले प्रत्येक विधायक को मंत्री पद देने का वादा किया था. उन्होंने कहा, अब शिंदे अपना वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है. मुख्यमंत्री को देरी की वजह बतानी चाहिए.
BJP से आज शपथ लेने वाले 9 मंत्रियों के नाम-
- चन्द्रकान्त पाटिल- मराठा, पश्चिम महाराष्ट्र
- गिरीश महाजन- गुर्जर ओबीसी, उत्तर महाराष्ट्र
- राधाकृष्ण विखे पाटिल- मराठा, पश्चिम महाराष्ट्र
- सुधीर मुनगंटीवार- वैश्य, विदर्भ
- विजयकुमार गावित- आदिवासी, नंदुरबार उत्तर महाराष्ट्र
- सुरेश खाड़े- शेड्यूल कास्ट, पश्चिम महाराष्ट्र
- अतुल सावे- ओबीसी, मराठवाड़ा
- मंगल प्रभात लोढा- जैन मारवाड़ी, मुंबई
- रवींद्र चव्हाण- मराठा, डोंबिवली
शिंदे गुट में विवादित रहे संजय राठौड़ का नाम भी शामिल
सूत्रों के मुताबिकशिंदे गुट के मंत्रियों की लिस्ट में विवादित रहे संजय राठौड़ का नाम भी शामिल है.संजय राठौड़ पर टिकटोक स्टार पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में आरोप लगे थे.बीजेपी के दबाव में ही राठौड़ ने उद्धव सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.उन्ही संजय राठौड़ को अब शिंदे सरकार में दोबारा मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. यवतमाल के डिग्रास विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना विधायक राठौड़ पूर्व महाविकास अघाड़ी सरकार में वन मंत्री थे.
शिंदे गुट से आज शपथ लेने वाले 9 मंत्रियों के नाम-
- दादा भुसे- मराठा, उत्तर महाराष्ट्र
- संदीपान भुमरे- मराठा, मराठवाड़ा
- गुलाबराव पाटील- ओबीसी, उत्तर महाराष्ट्र
- उदय सामंत- मराठा, कोंकण
- शभुराजे देसाई- मराठा, पश्चिम महाराष्ट्र
- तानाज़ी सावंत- सोलहापुर
- अब्दुल सत्तार
- दीपक केसरकर
- संजय राठौड़- वीजेएनटी, पश्चिम विदर्भ
जून में गिर गई थी उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार
शिंदे गुट के विधायकों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुबह 11 बजे का समय तय किया गया है. यह समारोह राजभवन में होगा. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद पर और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 40 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की थी शपथ ली थी, जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को उप मुख्यमंत्री बनाया था. शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व में पार्टी से बगावत कर दी थी, जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार जून में गिर गई थी.