Donald Trump के घर पर FBI की छापेमारी, दस्तावेज की हुई तलाशी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि एफबीआई एजेंटों ने सोमवार को उनकी मार-ए-लागो संपत्ति पर छापा मारा है।उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क (Truth Social Network) पर पोस्ट किए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी है। ट्रंप ने छापेमारी को लेकर कहा कि “यह हमारे राष्ट्र के लिए काला समय है, क्योंकि मेरा खूबसूरत घर, फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो, पर वर्तमान में एफबीआई एजेंटों के एक बड़े समूह द्वारा घेराबंदी, छापेमारी और कब्जा कर लिया गया है।” हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि छापेमारी क्यों की गई है। ट्रम्प ने कहा, “संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने और सहयोग करने के बाद, मेरे घर पर यह छापा उचित नहीं था,” उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरी तिजोरी भी तोड़ दी!”न्याय विभाग ने छापेमारी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वाशिंगटन में एफबीआई के मुख्यालय और मियामी में इसके क्षेत्रीय कार्यालय दोनों ने ट्रंप को लेकर किसी भी चीज पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। बता दें अमेरिकी न्याय विभाग ट्रंप के समर्थकों की भीड़ द्वारा यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले की जांच कर रहा है। साल 2020 की चुनावी हार के बाद ट्रंप अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स के सरकारी दस्तावेजअ अपने साथ फ्लोरिडा ले गए थे जो कि जांच का और विषय है। ट्रंप ने अधिकारिक तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है, हालांकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में इसके संकेत दे दिए है।