तो मुंबई के आर्थर रोड जेल में रहेगा भारत का भगोड़ा विजय माल्या
नयी दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कहा है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को प्रत्यर्पण के बाद मुम्बई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जो देश की सबसे अच्छी जेलों में से एक है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत की जेलें दुनिया के किसी अन्य देश की जेलों जितनी ही अच्छी हैं तथा भारतीय जेलों में कैदियों के अधिकारों को पूर्ण संरक्षण मिलता है। माल्या का अपनी जान पर खतरा होने का डर गुमराह करने वाली बात है।यह टिप्पणी ऐसे समय पर आयी है जब ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय अधिकारियों से तीन हफ्ते के अंदर आर्थर रोड जेल का एक वीडियो जमा कराने का आदेश दिया है। भारत की, 9000 करोड़ रुपये का ऋण नहीं चुकाने के मामलों के सिलसिले में प्रत्यर्पण के बाद माल्या (62) को इसी जेल में रखने की योजना है। अधिकारी ने कहा कि आर्थर रोड जेल में कैदियों के उपचार के लिए समुचित चिकित्सा सुविधाएं हैं जहां माल्या को विचाराधीन कैदी के रुप में सुरक्षा मिलेगी। यह जेल अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उच्च सुरक्षा प्राप्त जेल है।