पशु तस्करी केस में TMC नेता अनुब्रत मंडल को कोर्ट ने 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजा
कोलकाता. टीएमसी (TMC) नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को पशु तस्करी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी. दरअसल बाहूबली नेता अनुब्रत को सीबीआई ने बोलपुर से गिरफ्तार किया था और वह 14 दिनों से सीबीआई की हिरासत में थे, बुधवार को यह अवधि खत्म हुई थी और उसे आसनसोल की सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो जेल हिरासत के दौरान सीबीआई अनुब्रत मंडल से जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है. सीबीआई ने यह दावा किया कि टीएमसी नेता अनब्रत मंडल अपने बॉडीगॉर्ड सहगल हुसैन के जरिए गाय तस्करी के माफिया एनामुल हक के संपर्क में बने हुए थे. मंडल को ‘बहुत शक्तिशाली और अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति’’ बताते हुए सीबीआई ने टीएमसी नेता की हिरासत बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि वह ‘जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.’सीबीआई के वकील ने कहा कि 10 बार समन जारी होने के बावजूद मंडल का ‘शुरू से ही असहयोगी रवैया रहा है.’ वकील ने यह भी दावा किया कि मंडल ने एक डॉक्टर पर पर्चे में ‘पूरी तरह आराम करने’ की सलाह लिखने लिए भी दबाव डाला था.