आज से 2 दिन की गुजरात यात्रा पर PM मोदी, अटल ब्रिज सहित कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 27 अगस्त यानी आज से दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद और भुज में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। PMO ने बताया कि PM मोदी शनिवार को अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव समारोह को संबोधित भी करेंगे।खादी उत्सव में गुजरात के कई जिलों से 7500 महिलाएं खादी कारीगर एक ही समय और एक ही स्थान पर चरखा चलाते दिखेंगी। इस कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जिसमें 1920 के दशक से इस्तेमाल में लाए गए विभिन्न पीढ़ियों के 22 चरखों को दिखाया जाएगा। इनमें यरवदा चरखा जैसे चरखे भी शामिल होंगे, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए चरखों का प्रतीक है।
28 अगस्त को कच्छ का दौरा
पीएम 28 अगस्त को कच्छ जिले का दौरा करेंगे। यहां वे स्मृति वन समेत करीब एक दर्जन प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। स्मृति वन 26 जनवरी 2001 को गुजरात में आए भूकंप में मारे गये 13,000 से ज्यादा लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया एक म्यूजियम है। इस म्यूजियम का सपना पीएम मोदी ने उस समय देखा था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। हालांकि उनका सपना अब साकार हो रहा है। स्मृति वन 470 एकड़ के एरिया में बनाया गया है।