एशिया कप का आगाज आज से, पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच
एशिया कप 2022 का आगाज आज से हो रहा है. आज पहला मुकाबला खेला जाएगा श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच. भारतीय टीम का मुकाबला कल होगा. पाकिस्तान के साथ श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा और उम्मीद है कि मुकाबला काफी रोमांचक रहेगा. क्योंकि एक तरफ जहां श्रीलंका वापस से एशिया कप में जीत दर्ज करना चाहेगी वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम भी कमजोर नजर नहीं आ रही है. ऐसे में एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला ही अगर जबरदस्त हो जाए तो इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार हो जाएगी. आज हम आपको बताते हैं दोनों के बारे में आज के मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका कौन से वह खिलाड़ी मैदान पर उतार सकते हैं.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निस्सांका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नजीबुल्लाह ज़दरान, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, करीम जनत, नूर अहमद