खादी उत्सव में PM मोदी ने चलाया चरखा, साबरमती नदी पर अटल ब्रिज का किया उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल ब्रिज का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री शनिवार से दो दिनों के लिए गुजरात यात्रा पर हैं. आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह अटल ब्रिज लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है. यह ब्रिज रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग और पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है. पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस पुल का इस नदी पार करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इतिहास साक्षी है कि खादी का एक धागा आजादी के आंदोलन की ताकत बन गया, उसने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया। खादी का वही धागा विकसित भारत के प्रण को पूरा करने का आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का प्रेरणा-स्रोत बन सकता है.” उन्होंने कहा, “अटल ब्रिज साबरमती नदी के दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है. इसकी डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया है.”

चरखा कताई करते दिखे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी और राज्य के सीएम भूपेश पटेल ने खादी उत्सव में हिस्सा लिया, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी चरखाई कताई करते देखे गए. पीएम मोदी ने कहा, “आजादी के 75 साल पूरे होने पर 7,500 बहनों-बेटियों ने चरखे पर सूत कातकर इतिहास रच दिया. चरखा कताई मुझे मेरे बचपन के दिनों में ले गया.” इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया.

खादी को गांधी जी ने बनाया देश का स्वाभिमान

प्रधानमंत्री ने कहा, “स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान खादी को गांधी जी ने देश के स्वाभिमान का प्रतीक बनाया था, लेकिन आजादी के बाद उसी खादी को हीन भावना से देखा गया. ऐसी सोच के कारण खादी से जुड़े खादी और ग्रामीण उद्योग बर्बाद हो गए.” प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले दशकों में, विदेशी खिलौना उद्योग से कंपटीशन के कारण भारत का खिलौना उद्योग नष्ट हो रहा था. सरकार के प्रयासों से अब स्थिति बदल रही है. अब विदेशों से आयात होने वाले खिलौनों में गिरावट आई है..”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427