चिपचिपी त्वचा से हैं परेशान तो ट्राई करें ये मुल्तानी मिट्टी से बने ये फेस पैक
ऑयली त्वचा वाले लोगों को त्वचा संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऑयली त्वचा बहुत ही तेजी से गंदगी को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस कारण टैनिंग और मुंहासों जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं. त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करके ये त्वचा संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करती है. मुल्तानी मिट्टी फेस त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करती है.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें गुलाब जल डालें और पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे त्वचा पर सूखने तक लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. इसके बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें. आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेस पैक झुर्रियों, महीन रेखाओं और ब्लैकहेड्स को दूर करने में मदद करेगा.
मुल्तानी मिट्टी और शहद
एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें. इसमें जरूरत के अनुसार शहद मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पैक बना लें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. ये त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. ये त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करता है. आप सप्ताह में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेस पैक आपकी त्वचा को मुलायम बनाने का काम भी करेगा.
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी
एक बाउल में एक चम्मच मु्ल्तानी मिट्टी पाउडर लें. इसमें थोड़ी हल्दी मिलाएं. इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसे सूखने तक लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. इसके बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें. ये फेस पैक आपको मुंहासों की समस्या से बचाने का काम करेगा. मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.