गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर लगाया धोखा देने का आरोप
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में रार थमती हुई नजर नहीं आ रही है. सोमवार को भाजपा की पार्टी बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर धोखा देने का आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने भाजपा को धोखा दिया है और उन्हें “सबक सिखाने की जरूरत है”. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “हम राजनीति में कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन विश्वासघात नहीं.” भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने न केवल भाजपा को धोखा दिया था. बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का भी अपमान किया.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे को सत्ता का लालच है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं. अमित शाह ने पार्टी की बैठक में बीएमसी चुनाव को लेकर भी बातचीत की, जिसमें 150 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया गया है. इस बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ पार्टी के सांसद और विधायक भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में अमित शाह ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे को सीएम पद का वायदा नहीं किया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीएमसी चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है.केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीएमसी चुनाव में भाजपा और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य 150 सीट जीतने का होना चाहिए. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के घर मिलने पहुंचे. शाह इस दौरान शिंदे के घर गणेश उत्सव में शामिल हुए. उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा भी की. अमित शाह दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को लालबागचा राजा पंडाल में पूजा की. प्रसिद्ध लालबाग के राजा गणपति का दर्शन कर उन्होंने भगवान का आर्शीवाद लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. यहां से शाह एकनाथ शिंदे के साथ उनके घर पहुंचे और गणेश पूजा में शामिल हुए.